विधानसभा चुनाव 2023.. स्व माधव सिंह ध्रुव की बेटी अमिता नेताम की दावेदारी से कांग्रेसियों भारी उत्साह
उत्तम साहू
नगरी/ सिहावा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के हेतु विधायक पद के दावेदारी के नये चेहरे के रूप मे जनता ने अमिता नेताम को दिया सहयोग , चुनावी प्रक्रिया के तहत अनिता नेताम ने कार्यकर्ताओं के साथ ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश प्रजापति के पास अपनी दावेदारी पेश कर आवेदन जमा की, ज्ञात हो कि सिहावा विधानसभा मे वर्तमान कांग्रेस के विधायक लक्ष्मी धुव्र के पांच वर्ष के कार्यकाल से क्षेत्र के मतदाता और कार्यकर्ताओं में भंयकर नाराजगी देखी जा रही है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस बार नए चेहरे को पार्टी का प्रत्याशी बनाने की मांग की है,
आम लोगों ने भी ठान लिया है कि किसी भी हालत मे अमिता नेताम को विधानसभा मे चुन कर लाना है ताकि पीड़ित वंचित आदिवासी गरीबों का हक एवं उनका अधिकार मिल सकें और ये बड़ी जिम्मेदारी हम सबके चहेती नया चेहरा अमिता नेताम को क्षेत्र में लोगों के बीच सेवा करने का अवसर मिले आवेदन जमा होने के बाद कांग्रेसीयों में उत्साह का संचार हुआ है और लोगों के चेहरे पर मुस्कान एव खुशी का माहौल बन गया है
आपको बता दें कि अमिता नेताम क्षेत्र के दिग्गज आदिवासी नेता और पूर्व केबिनेट मंत्री स्वर्गीय माधव सिंह की सुपुत्री है


