"हमर राज पार्टी" वैशाली नगर विधान सभा सीट से हमर राज पार्टी के प्रत्याशी हेमंत केसरिया ने नामांकन जमा किया
उत्तम साहू
रायपुर / दुर्ग- हेमंत केसरिया ने अपने समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में नामांकन जमा करने पहुंचे लेकिन पुलिस प्रशासन कि तगड़ी व्यस्था से सिर्फ कुछ ही लोगों को प्रवेश दिया गया बाकी समर्थ को पटेल चौक से ही वापस जाना पड़ा बहुत ही अच्छा व्यवस्था प्रशासन किया है हेमंत केसरिया वैशाली नगर का एक सामाजिक कार्यकता है समाज सेवी है उन्होंने बताया कि कैंप एरिया में लोगों के लिए मूल भूत कोई अच्छा सुविधा नहीं है इसलिए वैशाली नगर के लोगो ने उनको चुनाव लड़कर जीत कर इस एरिया की समस्या से निजात दिलाने को कहा इस एरिया में बच्चो के लिए फ्री कोचिंग जिसमे आई एस आई पी एस की तैयारी करने के बच्चो को सेक्टर जाना होता है इस एरिया में लेबर कामगार लोग ज्यादा रहते है उनके लिए ई एस आई सी हॉस्पिटल और सर्व समाज के लिए एक मांगलिक भवन होना चाहिए गरीब लोग अपने कार्यक्रम के लिए रोड को घेर कर कार्यक्रम करने को मजबूर है वैशाली नगर के जनता के आशीर्वाद से यदि मैं जीत कर आया तो सबसे पहले ये तीनो काम पहले करूंगा जो सभी के लिए फ्री होगा कोचिंग और मांगलिक भवन में गरीब को कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा साथ ही उन्हों ने कहा की एक फ्री कानूनी सलाह केंद्र खोला जाएगा जिसमे गरीब तबके आने वाला लोगों को कानूनी सहायता फ्री में किया जाएगा ऐसे बहुत से गरीब लोग वैशाली नगर विधान सभा एरिया में रहते है जो पैसा नही होने के वजह से किसी केश के लिए एक वकील नही लगा सकते है उनको फ्री में सहायता किया जायेगा और जुनवानी कैंप कुरूद कोशनाला एरिया में और भी जिस एरिया में गंदा पानी निकलने के लिए कच्चा नाली है उसे पक्का नाली बनवाया जायेगा ऐसे वादा हमर राज पार्टी प्रत्याशी हेमंत केसरिया ने लोगो से कहा