सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने भिलाई में हुए लाठी चार्ज की निंदा की
उत्तम साहू
नगरी/ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भिलाई निवास से दुर्ग धरना स्थल जाते समय 24 अगस्त को सिरसा गेट के पास कुछ युवकों के द्वारा श्री बघेल के काफिले को रोककर काफिले के साथ चल रही गाड़ी में बैठे सुरक्षा कर्मीयों के साथ युवकों के द्वारा धक्का मुक्की करके अभद्रता की गई साथ ही भिलाई थाने में अपनी बात रखने गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीगण के साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार करना एवं लाठी चार्ज करना बदले की मानसिकता को दर्शाता है वहीं भिलाई लाठी चार्ज की निंदा करते हुए सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने कहा कि पूरे प्रदेश में आज हत्या,व हत्या की साजिश, लूटपाट चाकू बाजी,की घटना प्रदेश में आए दिन घट रही है जब पुलिस प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को सुरक्षा प्रदान नहीं कर पा रही है तो आम जनता को क्या सुरक्षा प्रदान क्या कर पाएगी, इस पर कांग्रेसियों ने कड़ी निंदा करते हुए आगामी दिनों में अगर इस तरह के घटना घटित होती रही तो प्रदेश स्तर पर बड़े आंदोलन करने की चेतावनी दी है।