गोंडवाना समाज अधिकारी कर्मचारी प्रभाग का प्रथम बैठक

 गोंडवाना समाज अधिकारी कर्मचारी प्रभाग का प्रथम बैठक                        


उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी- नव निर्वाचित गोंडवाना समाज अधिकारी कर्मचारी प्रभाग वि ख नगरी का प्रथम बैठक चुरियाराडिही गोंडवाना भवन नगरी में प्रभाग अध्यक्ष श्री मोहन सिंह कुर्रु जी व संरक्षक गणों की अध्यक्षता में आदि शक्ति बुढादेव की सेवा अर्जी पश्चात शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम नये सदस्यों का सम्मान अभिनंदन के साथ विगत 5वर्षो की आय व्यय की जानकारी सचिव सोरी जी के द्वाराजानकारी दिया गया।तत्पश्चात आगामी 5वर्षो के लिए हमारे प्रभाग को कौन कौन सा कार्य किया जाना है उस पर सुझाव उपस्थित जनों से आमंत्रित किया गया।जिस पर श्री बी आर नेताम के द्वारा प्राथमिक स्तर से हमारे बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से नवोदय एकलव्य की तैयारी पर जोर देने का सुझाव दिया गया।

जिस पर सभी के सहमति बनी और हर संभव सहयोग करने की निर्णय लिया गया। संगठन को और सशक्त बनाने व आर्थिक कोष को मजबूत करने के लिए वार्षिक सदस्यताशुल्क निर्धारित किया गया।उपस्थित साथियों के द्वारा बहुत ही अच्छा अच्छा विचार व सुझाव दिया गया जिसमें उच्च शिक्षा के लिए मार्गदर्शन व प्रशिक्षण ,कोया बुक बैंक की स्थापना,संविधान बचाओ अभियान ,पेशा कानून,वन अधिकार अधिनियम पर प्रशिक्षण करने की सुझाव आया।जिस पर आगामी समय पर कार्य करने की सहमति बनी उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी जितेंद्र नेताम ने दी है ।।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !