नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए विकास कार्यों में गति लाने के निर्देश

 

नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए विकास कार्यों में गति लाने के निर्देश



उत्तम साहू 

धमतरी में हाईटेक बस स्टैण्ड सहित प्रमुख निर्माण कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश

धमतरी, 15 जुलाई 2025/ जिला कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के नगरीय निकायों की कार्यप्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले के नगर निगम धमतरी सहित सभी नगरीय निकायों में चल रहे निर्माण कार्यों, अधूरे प्रोजेक्ट्स और स्वच्छता जागरूकता से संबंधित गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई।

    कलेक्टर श्री मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि धमतरी में प्रस्तावित हाईटेक बस स्टैण्ड की संपूर्ण प्रक्रिया को निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाए, जिससे नागरिकों को आधुनिक परिवहन सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने नालंदा परिसर( लाइब्रेरी), इंडोर स्टेडियम में मल्टी परपज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्पोर्ट्स फील्ड के विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ऑडिटोरियम के आंतरिक एवं बाह्य विकास कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करने को कहा। धमतरी शहर के सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर देते हुए कलेक्टर ने चौक-चौराहों की साज-सज्जा और स्वच्छता को प्राथमिकता में रखने की बात कही। उन्होंने एन.जी.ओ. के माध्यम से प्रमुख चौक-चौराहों में स्वच्छता और जनजागरूकता हेतु पेंटिंग, भित्ति चित्र आदि कराने का सुझाव दिया। नगर निगम क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती प्रिया गोयल ने निगम एवं अन्य नगरीय निकायों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न विकास योजनाओं के तहत निर्माण कार्य प्रगति पर हैं, जिनमें अटल परिसर, गौरव पथ, चौपाटी जैसे प्रमुख स्थलों पर निर्माण कार्य शामिल हैं। कलेक्टर ने सभी अधूरे कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की सघन निगरानी करने को कहा ताकि विकास कार्यों का स्थायित्व बना रहे और जनता को उसका दीर्घकालिक लाभ मिल सके।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !