विकासखंड शिक्षा कार्यालय में 3 करोड़ के एरियर भुगतान में भ्रष्टाचार

0

 


विकासखंड शिक्षा कार्यालय में 3 करोड़ के एरियर भुगतान में भ्रष्टाचार 

नियम विरुद्ध शिक्षक एल बी नेताओं को जारी की गई राशि,बदले में वसूली गई मोटी रकम


रायपुर/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षक संवर्ग की बहु प्रतिक्षित मांग अनुरूप,शिक्षक,सहायक शिक्षक, एवं व्याख्याता एल बी के पुनरीक्षित एवं समयमान वेतनमान के बचे हुए वेतन की अंतर राशि हेतु जिला पंचायत रायगढ़ एव जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के माध्यम से राशि जारी कर आबंटन किया गया,विकास खंड शिक्षाधिकारी को फरवरी एवं मार्च 2023 में उपलब्ध करा दिया गया था, साथ ही एरियर प्रदान करने के संबंध में गाइड लाइन भी जारी की गई थी जिसके आधार पर एरियर का भुगतान होना था।

नियमानुसार एरियर राशि की गणना कार्यालय स्तर पर करते हुए,सेवा पुस्तिका स्थानीय निधि संपरीक्षा कार्यालय रायगढ़ से जांच उपरांत, एरियर का भुगतान करना था,परंतु विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय लैलूंगा में पदस्थ लिपिक टीकाराम नायक एवं मुरलीधर पटेल के द्वारा एरियर राशि की गणना कार्यालय स्तर पर नही की गई,एव शिक्षक संवर्ग को स्वयं गणना पत्रक जमा करने के मौखिक निर्देश दिए गए,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लैलूंगा को भी गुमराह किया गया, विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री एन लकड़ा ने भी इस कार्य में पूर्ण सहयोग किया।

वास्तविक एरियर की पात्रता रखने वाले शिक्षक संवर्ग को हटाकर,अपात्र शिक्षकों को 3 लाख से लेकर 15 लाख तक एरियर राशि जारी कर दी, साथ ही विकास खंड लैलूंगा के विभिन्न हायर सेकेंडरी आहरण संवितरण अधिकारियों से भी एरियर राशि का मांग पत्र प्राप्त किए बिना ही अपने चहेतों से प्राप्त एरियर गणना पत्रक के आधार पर प्राचार्य को राशि भुगतान हेतु जारी करवा दी गई। शासन से स्पष्ट आदेश होने के बाद भी प्रतिबंधित, वेंटेज काल्पनिक राशि का एरियर भी प्रदान कर दिया गया, बदले में 20 से 40 प्रतिशत की रकम वसूली होने की चर्चा दबी जबान से शिक्षक कर रहे हैं ।

राशि प्रदान करने के बाद आज पर्यंत सेवा पुस्तिका में एरियर के भुगतान की प्रविष्टि नही की गई है। बहुत से शिक्षकों को महंगाई भत्ता का भी अंतर राशि प्रदान कर दिया गया है जो की प्रतिबंधित था। वास्तविक एरियर की पात्रता रखने वाले शिक्षक आज पर्यंत विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय लैलूंगा के चक्कर काट रहे हैं परंतु उन्हें एरियर देने वाला कोई नहीं है। 

पेंशन भुगतान करने में भी व्यापक पैमाने पर वसूली की शिकायत प्राप्त होते रहती हैं, विकास खंड शिक्षा अधिकारी लैलूंगा का इन दोनो लिपिकों पर वरदहस्त है, तभी व्यापक पैमाने पर शिकायतों के बाद भी इन लिपिकों पर कोई कार्यवाही नहीं होती,अब देखना ये है की विधान सभा चुनाव नजदीक हैं और वास्तविक पात्रता रखने वाले शिक्षक संवर्ग एरियर राशि से महरूम हैं, जिसका चुनाव में सीधा असर होगा साथ ही अपात्रों को भुगतान की गई रकम की वसूली शासन हित में कब तक की जावेगी सह स्थापना शाखा प्रभारी लिपिक मुरलीधर पटेल सहायक ग्रेड 3 और टीकाराम नायक सहायक ग्रेड 2 पर क्या शासन कार्यवाही करता है या इनको शासन संरक्षण देगा।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !