कैबिनेट मंत्रियों के जिला प्रभार में बदलाव.. मंत्री अनिला भेड़िया धमतरी और कांकेर जिले की प्रभारी

 कैबिनेट मंत्रियों के जिला प्रभार में बदलाव.. मंत्री अनिला भेड़िया धमतरी और कांकेर जिले की प्रभारी


रायपुर/छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कैबिनेट मंत्रियों के जिला प्रभार में बदलाव किया गया है। जिसका आदेश सचिव डी.डी.सिंह ने जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार,उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव को बेमेतरा और कबीरधाम का प्रभार दिया गया है। वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद और बिलासपुर का प्रभार सौंपा गया है।

मंत्री रविंद्र चौबे को रायपुर औऱ रायगढ़, मंत्री मोहम्मद अकबर को दुर्ग औऱ बालोद, कवासी लखमा को बस्तर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव औऱ नारायणपुर का प्रभार दिया गया है।

इसी कड़ी में मंत्री जयसिंह अग्रवाल को जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेंड्रा-मरावही और सक्ती, मंत्री शिवकुमार डहरिया को सरगुजा बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, कोरबा, मंत्री अनिला भेड़िया को उत्तर बस्तर, कांकेर और धमतरी, गुरू रूद्र कुमार को मुंगेली और सुकमा, मंत्री उमेश पटेल को बलौदाबाजार-भाटापारा, सारंगढ़-बिलाईगढ़ औऱ जशपुर का प्रभार दिया गया है।


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !