गोरेगांव में 2023 कुपोषण मुक्ति अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया
उत्तम साहू
धमतरी/ नगरी- विकासखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत गोरेगांव में महिला एवं बाल विकास छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 1 अगस्त से 13 अगस्त 2023 तक वजन त्यौहार का आयोजन होना है, इसके लिए गांव के लोगों में जागरूकता लाने,कौशल प्रसाद साहू प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोरेगांव के निर्देशन में ग्राम के माध्यमिक शाला प्रांगण में वजन त्यौहार को सफल बनाने रैली निकाली गई,रैली ग्राम के प्रमुख मार्गो से गुजरी इस दौरान स्कूली छात्र /छात्राओं सहित आंगनबाड़ी केंद्र के छोटे- छोटे ,नन्हे मुन्ने बच्चों ने नारों का उद्घोष करते हुए रैली में बढ़-चढ़कर भाग लेकर इसके लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया,
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सरकार 0 से 5 साल के बच्चों को कुपोषण मुक्ति के लिए चलाएं जा रहे अभियान को सकारात्मक परिणाम हेतु बच्चों का वजन ,ऊंचाई व शारीरिक विकास परीक्षण के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है,रैली को सफल बनाने में आंगनबाड़ी सहायिका ज्योति नेताम स्वास्थ्य केंद्र गोरेगांव से आर एच ओ संगीता देवांगन, शिक्षक आर के कोसरिया, गीतांजलि मेश्राम, चंद्रप्रभा साहू ,केपी साहू ,ईश्वरी ऐल्मा, गंगा यादव ,ऋषिकेश साहू शाला नायक दिवाकर साहू,छात्रा प्रतिनिधि ज्योति नेताम का महत्वपूर्ण योगदान रहा