🔥 ग्राम छिपली में दिनदहाड़े युवक की हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी
उत्तम साहू
नगरी। आदिवासी विकासखंड नगरी में एक बार फिर खौफनाक वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्राम छिपली में आज दोपहर एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक सन्नी लहरे उम्र 34 वर्ष का शव गांव में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना नगरी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी ने युवक पर अचानक चाकू जैसे धारदार हथियार से हमला किया और मौके से फरार हो गया। हत्या के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की सक्रिय रूप से तलाश कर रही है और गांव में स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
गांव में इस वारदात के बाद से आक्रोश और भय का माहौल है। लोगों में चर्चा है कि आरोपी और मृतक के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।


