फरसियां स्कूल में 12 वीं के विद्यार्थियों को दी गई विदाई,,,
उज्जवल भविष्य की कामना के साथ अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करने की दिए अग्रिम शुभकामनाएं
उत्तम साहू
नगरी/ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियां में कक्षा 11वीं ,10 वीं 9 वीं के कनिष्ठ विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी ।इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक, बौद्धिक कार्यक्रम किए गए जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।मुख्य अतिथि के रूप में कक्षा 12वीं के सौरभ ,विनय ,पूर्वी, झरना, शुभम तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य नीरज सोन ने की विशेष अतिथि के रूप में कक्षा 12 वीं के समस्त विदाई ले रहे छात्र-छात्राएं थे। इस अवसर पर वरिष्ठ छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में बिताए गए अपने अनुभव को साझा करते हुए अपने जूनियर विद्यार्थियों को प्रेरणात्मक विचार दिए, तथा विद्यालय के शिक्षक ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करने की अग्रिम शुभकामनाएं दिए। इस बिदाई के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक व स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन लोकप्रभा ,निकिता एवं खुमेश्वर ने किया।