न्योता भोजन पाकर गदगद हुए स्कूल के बच्चे
जैन दंपति ने विवाह वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में सरकारी विद्यालय के बच्चों को कराया न्योता भोज एवं दिए उपहार
उत्तम साहू
नगरी/ शासकीय प्राथमिक शाला बांधापारा के बच्चे न्योता भोज में ढोकला,कचौड़ी,अंकुरित बीज,केला और मोतीचुर के लड्डू को अपने थाली में देख गदगद हो गए। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन के अलावा पूरक पोषण के तौर पर समुदाय के सहयोग से न्योता भोज का कार्यक्रम करवाया जाना है जिसके तारतम्य में विद्यालय में बच्चों को प्रदीप जैन "बंटी" संचालक लक्ष्मी मेडिकल एवम पत्नी डॉ.पूजा जैन दंत रोग विशेषज्ञ के द्वारा अपने वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में न्योता भोज करवाया गया।
जैन दंपति को शाला परिवार की ओर से वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई शाला परिवार की ओर से केक काटकर एवम गुलदस्ता भेंट कर किया गया।विकासखंड शिक्षा अधिकारी के आर साहू ने न्योता भोजन के इस अवसर पर कहा कि सरकार के द्वारा विद्यार्थियों में अतिरिक्त पोषण हेतु न्योता भोजन का आयोजन किया जा रहा है जो समुदाय को विद्यालय से जोड़ने का सरल माध्यम बन रहा है। नगर पंचायत सीएमओ गिरीश चन्द्रा ने कहा न्योता भोजन कार्यक्रम से विद्यार्थियों का विद्यालय के प्रति लगाव बढ़ेगा। संस्था के प्रधान पाठक ने कहा कि पोषण आहार एक विद्यार्थी के लिए बहुत महत्वपूर्ण चीज है इसके अभाव में बच्चा मन लगाकर पढ़ाई नही कर पाता न्योता भोजन से बच्चों में पोषण आहार मिलेगा जिससे बच्चें तन-मन लगाकर पढ़ाई करेंगे,सरकार की यह योजना भविष्य में स्कूल और शिक्षा जगत के लिए मील का पत्थर साबित होगा। अंत मे सभी बच्चों को जैन दंपती के द्वारा पानी बॉटल,स्टेशनरी समान और टॉफी प्रदान किया गया। बच्चे स्वादिष्ट भोजन और गिफ्ट पाकर प्रफुल्लित हो उठे।इस अवसर पर बीआरसी आर.एल.साहू,संकुल समन्वयक उमेश सोम,लोचन साहू,निरूपमा साहू टिकेश्वर साहू,किरणलता शांडिल्य,अंशुल जैन,खिरभान बिसेन,श्रीमती कमला नेताम,ईश्वरी समुंद,झनेंद्र ध्रुव मौजूद थे।