नाराज विधायक बिना सुरक्षा के निकल गए नक्सल छेत्र के भ्रमण पर

0

 नाराज विधायक बिना सुरक्षा के निकल गए नक्सल छेत्र के भ्रमण पर 

 


गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. प्रशासन से नाराज बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव आज बुधवार को अपनी सुरक्षा व्यवस्था को नहनबीरी मैनपुर निवास में छोड़कर कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क के लिए निकल गए. इसकी जानकारी लगते ही प्रशासन स्तर में हड़कंप मच गया. बता दें कि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई ईलाके काफी घोर नक्सली क्षेत्र हैं और काफी संवेदनशील क्षेत्रों में माना जाता है.

 बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस MLA जनक ध्रुव ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर निकलने से पहले मैनपुर लोक निर्माण विभाग के सामने पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव हुए तीन महीने हो चुके है. शासन-प्रशासन से देवभोग में आवास उपलब्ध कराने कई बार मांग कर चुका हूं. लेकिन अब तक आवास उपलब्ध नहीं कराया गया है. आज उनके सुरक्षाकर्मी थाना में पहुंचकर जानकारी दिए हैं कि विधायक जनक ध्रुव बैगर सुरक्षा के दौरे पर निकल गए हैं. एसडीओपी बाजीलाल सिंह ने कहा कि विधायक की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर है और इसकी सूचना देवभोग थाना में दे दी गई है


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !