वजन त्यौहार में ली गई बच्चों और किशोरी बालिकाओं का वजन और मापी गई ऊंचाई

 

वजन त्यौहार में ली गई बच्चों और किशोरी बालिकाओं का वजन और मापी गई ऊंचाई 

उत्तम साहू 

धमतरी 23 सितम्बर 2024/ कलेक्टर नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में जिले में वजन त्यौहार के तहत लगातार अलग-अलग स्थान में बच्चों और किशोरी बालिकाओं का वजन, ऊंचाई, लंबाई का मापन किया जा रहा है। इसमें आंगनबाड़ी के अतिरिक्त कॉलोनी, स्कूल एवं वार्ड, मोहल्ले शामिल हैं। इसी कड़ी में आज धमतरी शहर स्थित आत्मानंद स्कूल के पास 5 से 6 वर्ष के बच्चों का वजन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग टीम द्वारा लिया गया। इस मौके पर कुल 67 बालिका एवं 32 बच्चों का ऊंचाई और वजन माप किया गया। इसी तरह स्टेशनपारा के देवार बस्ती में कुल 21 बच्चों और बालिकाओं का माप लिया गया। वहीं सुमित बाजार धमतरी में 28 बालिका और 12 बच्चों का वजन माप हुआ। इसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती जगरानी एक्का, परियोजना अधिकारी श्रीमती चित्ररेखा यादव सहित महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग का अमला मौजूद रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !