ग्राम कोसमर्रा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में पुलिस अधीक्षक हुए शामिल

 ग्राम कोसमर्रा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में पुलिस अधीक्षक हुए शामिल

पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामवासी एवं प्रतिभागियों को किया गया प्रोत्साहित

उत्तम साहू 

धमतरी/भखारा - ग्राम कोसमर्रा के कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय शामिल होकर सभी कबड्डी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया। शाखा प्रबंधक भखारा श्रीमती स्मिता अखिलेश एवं समस्त ग्रामवासियों महादेव क्लब के सहयोग से जिसमे प्रथम पुरुस्कार 40000/- रुपए एवं विजेता ट्रॉफी भगत सिंह रायपुर एवम द्वितीय पुरुस्कार 20000/- एम बी स्पोर्ट्स कुरुद को दिया गया।

 इसी क्रम मे बालिका कबड्डी मे प्रथम पुरुस्कार लालपुर रायपुर एवं दूसरा ईनाम ग्राम झिरिया की टीम को मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक धमतरी महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय एवं श्रीमति स्मिता अखिलेश के हाथों दिया गया। पुरस्कार वितरण के पहले महिला सम्मान समारोह जिसमे सभी शिक्षिका आंगनबाडी कार्यकर्ता मितानिन कार्यकर्ता सभी बी एस एफ जवान की माताओ का सम्मान किया गया साथ में सरपंच ग्राम पंचायत कोसमर्रा ( रविंद्र कोसरे शिक्षक )श्रीमति सीता साहू ( शिक्षिका ) श्रीमति पायल मरकाम (शिक्षिका ) ओंकार कश्यप ( प्रबंधक ) एवं गुलशन साहू गुजरा श्रीमति संतोषी साहू लता निषाद एवम महादेव समिति के सभी सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !