दुगली क्षेत्र में गोडवाना समाज ने मनाया जोहरनी पर्व
परंपरा अनुसार समस्त समाज प्रमुखों को पगड़ी व पीले चाँवल से तिलक लगाकर जोहारनी किया गया
उत्तम साहू
धमतरी/नगरी - ब्लाक के दुगली क्षेत्र की गोडवाना समाज मुंडाक्षेत्र स्तरीय ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम बडे ही धुमधाम से सामाजिक जनों ने महमल्ला ग्राम में मनाया!आदिवासी मांदरी लोक नर्तक दल द्वारा जिम्मेदारिन आया की परंपराअनुसार सेवा अर्जी से कार्यक्रम शुभारंभ हुआ!इस दौरान परंपरा अनुसार समस्त समाज प्रमुखों को पगड़ी व पीले चाँवल से तिलक लगाकर जोहारनी भी किया गया और सभी अतिथियों को एक एक पेड़ भी भेंट किया गया,पूर्व में आदिवासी समाज की पुरखा परंपरा विवाह के पूर्व नव वधु को नयाखाई परांपरिक रस्म निभा चुके पुरोधाओं का सम्मान भी किया गया !साथ ही गोडवाना समाज क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नरसिंग मरकाम द्वारा स्वागत उद्बबोधन के साथ सभी का अभिनन्दन करते हुए परांपरिक रस्मों को संरक्षित रखने की अपील किया,
वक्ता के रूप में सलाहकार चिंताराम तुमरेटी के द्वारा नयाखाई पर्व आखिर आदिवासी समाज क्यों मनाते हैं इस पर्व को मनाने के पीछे क्या वैज्ञानिक कारण है विस्तार से वर्णन किया गया!कार्यक्रम को संचालक कर रहे बुधराम नेताम ने अपने विचारों में माता पिता ही हमारे असली भगवान हैं जिनकी सेवा करना हर आदमी का मानवीय कर्तव्य बताया,जिसकी व्यवस्था हमारे पुरखों ने बनाकर रखा जहाँ देवलोक होने के बाद जिन्हें कुलदेवता याने बूढ़ादेव के रूप में माता पिता का सेवा अर्जी किया जाता रहा है,ऐसे गौरवशाली व्यवस्था पर हम सबको गर्व होना चाहिए वहीं मुड़ादार मायाराम नागवंशी ने वरिष्ठ बुद्धिजीवियों का सम्मान कर सबको इस पर्व में भेदभाव मिटाकर एक साथ समाज विकास में आगे आने का आह्वान भी किया!कार्यक्रम दौरान गोंड़वाना समाज सेवा समिति मुड़ाक्षेत्र दुगली अंतर्गत 18 गांव के समस्त सर्व समाज प्रमुख रामकृष्ण चन्द्रवंशी,अजबसिंह यादव,पुनित साहू,रामनाथ निषाद,बीरबल सोनवानी,जीवन लाल विश्वकर्मा को श्रीफल व पगड़ी से सम्मानित किया गया!
कार्यक्रम की अध्यक्षता मयाराम नागवंशी अध्यक्ष गों.स.से.स. उपक्षेत्र दुगली ने किया,विशिष्ट अतिथि के तौर पर लक्ष्मी ध्रुव पूर्व विधायक सिहावा,दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी,बंशीलाल सोरी जनपद सदस्य नगरी,उत्तरा मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत बांधा,रामकुंवर मंडावी सरपंच ग्राम पंचायत दुगली,तुलसी राम मंडावी सरपंच ग्राम पंचायत कोलियारी,महेन्द्र नेताम,सरपंच ग्राम पंचायत मुनईकेरा,शिवप्रसाद नेताम,सरपंच ग्राम पंचायत कौव्हाबाहरा,घासीराम नेताम,सरपंच ग्राम पंचायत गुहाननाला,सामाजिक प्रतिनिधि बिच्छल सिंह मरकाम सरंक्षक,पंचूराम नेताम,हलाल नेताम ग्राम पटेल मोहमल्ला, नाथुराम नेताम ग्राम पटेल मोहमल्ला,मंगलराम मरकाम ग्राम पटेल गुहाननाला,जलसुराम कुंजाम ग्राम पटेल कोलियारी,प्रताप मंडावी गायता कोलियारी, सीताराम नेताम ग्राम पटेल दुगली,दुलेश नेताम गायता दुगली,रजनु नेताम ग्राम पटेल कौव्हाबाहरा,पृथ्वीराज मरकाम गायता कौव्हाबाहरा,आनंद राम मंडावी ग्राम पटेल पालगांव,धुरसाय मरकाम ग्राम पटेल दिनकरपुर,विवेक मरकाम गायता दिनकरपुर, फागुन नेताम गायता,भानूराम नेताम ग्राम पटेल देवगांव, आत्माराम नेताम ग्राम पटेल भोभलाबाहरा, मलखम कुंजाम पटेल केरामुड़ा,भोरमदेव मंडावी गायता केरामुड़ा,सामाजिक प्रवक्ता श्री हेमंत तुमरेटी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा प्रभाग मुकेश मंडावी अश्वन कुमार गोटा सोमनाथ नेताम कृत मरकाम फ़लेंद्र मंडावी रोहित कोमरे,कर्मचारी प्रभाग से अध्यक्ष खम्मन मण्डावी उपाध्यक्ष भुवन सिंह मांडवी बलिहार सिंह सोरी ललेश्वरी सोरी हरि मण्डावी सहीत बडी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।।