सुपेला में सात दिवसीय अखण्ड श्री रामनाम सप्ताह यज्ञ रामधुनी सम्मेलन 25 से

 सुपेला में सात दिवसीय अखण्ड श्री रामनाम सप्ताह यज्ञ रामधुनी सम्मेलन 25 से


रिपोर्ट -युगल किशोर साहू

भखारा:- ग्राम सुपेला (भखारा) में विगत 56 वर्षों की परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी 57 वीं सोपान तय करने पितृ पक्ष के अवसर पर समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से सात दिवसीय अखण्ड श्री रामनाम सप्ताह यज्ञ रामधुनी सम्मेलन का आयोजन 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया गया है।

उक्त आयोजन बुधवार से ग्राम पंचायत सुपेला की हृदयस्थल नया बाजार चौंक में प्रारंभ होने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के ख्यातिनाम रामधुनी मंडलियों को रामकथा गायन एवं झांकी के लिए आमंत्रित कर प्रथम प्राथमिकता दी जाएगी।जिसमें प्रतिदिन अलग अलग मण्डलियाँ अपने निर्धारित समय में संगीतमय श्रीराम कथा की प्रस्तुति देंगे इस रामधुनी सम्मेलन में गायन और झांकी मंडलियों के लिए सांत्वना राशि की व्यवस्था किया गया है।जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी मंडलियों के लिए 2500/- रुपए की सांत्वना राशि विशेष दान दाताओं की ओर से प्रदान किया जाएगा।इसके अलावा प्रत्येक मंडलियों को श्रीफल व रामटोकरी अलग से दिया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी में ग्राम विकास समिति के सरंक्षक कृष्णदयाल साहू,सोनऊ राम देवांगन,अध्यक्ष मूलचंद साहू,उपाध्यक्ष विष्णु राम देवांगन,सचिव द्वारिका राम प्रधान,कोषाध्यक्ष दिग्विजयसिंह साहू,ग्राम पटेल बलराम साहू,सरपंच प्रतिनिधि चेतन देवांगन,उपसरपंच सुदामा राम साहू,सदस्य पूरन लाल साहू सहित ग्रामवासी जुटे हुए हैं उक्त जानकारी ग्राम विकास समिति के सदस्य बुद्धदेव साहू ने दी!

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !