अवैध शराब परिवहन व बिक्री पर धमतरी पुलिस चौकी बिरेझर ने की कड़ी कार्यवाही

 



अवैध शराब परिवहन व बिक्री पर धमतरी पुलिस चौकी बिरेझर ने की कड़ी कार्यवाही

 30 पौवा देशी शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल 

  


उत्तम साहू 

धमतरी/ पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में चौकी बिरेझर, थाना कुरूद पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है, जहां मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बिक्री में संलिप्त आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर, बड़ी मात्रा में शराब, नकदी व परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की गई।

              घटना का विवरण

चौकी बिरेझर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कचना निवासी लोकेश जांगड़े अपने एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (क्र०CG-05-AL-7222) के डिक्की में सफेद प्लास्टिक बोरी में भारी मात्रा में देशी शराब रखकर बिक्री हेतु कचना अस्पताल रोड के नीचे क्षेत्र में मौजूद है। सूचना की तस्दीक व त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया।


पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम लोकेश जांगड़े पिता नरेंद्र जांगड़े उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कचना, चौकी बिरेझर, थाना कुरूद बताया। ▪️आरोपी के कब्जे से गवाहों के समक्ष प्लास्टिक बोरी में रखे गए 22 पौवा देशी रोमियो मसाला शराब

08 पौवा शोले देशी मसाला शराब कुल मात्रा: 5.400 बल्क लीटर कीमत: 3,000/-रुपये शराब बिक्री की नगदी 300/-रूपये

प्रयुक्त वाहन:एचएफ डीलक्स CG-05-AL-7222, अनुमानित कीमत: 60,000/-रूपये जप्ती की कुल अनुमानित कीमत 63,300/-रूपये


▪️उक्त मामले में चौकी बिरेझर में अपराध क्रमांक 174/25 धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

इस कार्यवाही में प्रआर. शेषनारायण पांडे दारा चंद्राकर,महेश पटेल, आरक्षक जितेन्द्र चंद्राकर, विमल पटेल,सैनिक गोवर्धन लहरी का विशेष योगदान रहा।


▪️"धमतरी पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार सतत अभियान चलाया जा रहा है तथा इस प्रकार के गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही जारी रहेगी।"

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !