धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान: नगरी के राजपुर में आयोजित हुआ संतृप्तिकरण शिविर
उत्तम साहू
धमतरी/नगरी- 04 जुलाई 2025/ नगरी के ग्राम राजपुर में केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत संतृप्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को धरती आबा योजना तथा इसके अंतर्गत संचालित विभिन्न उपयोजनाओं की जानकारी प्रदान करना एवं उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित करना था।
शिविर के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा पात्र हितग्राहियों को आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।
शिविर में हितग्राहियों के 05 आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र 5, निवास प्रमाण पत्र 22 एवं आय प्रमाण पत्र 33 बनाए गए ।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्रामीणों की सहभागिता उत्साहजनक रही। शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।