नगरी ब्लाक का एक ऐसा पंचायत जहां सरपंच और पंच निर्विरोध चुने गए...पढे पूरी खबर
उत्तम साहू
नगरी/ धमतरी जिले के आदिवासी विकासखंड नगरी में ग्रामीणों ने अनुकरणीय कदम उठाते हुए ग्राम पंचायत ठेनही में चुनाव से दूर होकर ग्रामीणों के द्वारा एक राय से निर्वीरोध रूप से सरपंच और पंच का चुनाव किया है , जिसमें सरपंच प्रत्याशी ज्योति श्रीधन सोम निर्विरोध सरपंच बनी, इसी तरह से ग्राम पंचायत ठेंनही के 6 आश्रित ग्राम ठेनही गाता भर्री अर्जुनी बासीन दौड़पंडरी पानी तुमड़ी बहार वार्ड मेंबर वार्ड पंच सभी निर्विरोध रहे, रूपेश्वर नाग जितेन्द्र बोरझारिया सुनती बाई नाग दिनेश कुमार (डीके )यादव सुरेश सोरी रमेश मरकाम भुनेश्वरीओटी परमिला ध्रुव भुनेश्वरी यादव निर्विरोध रुप से मनोनीत किए गए हैं।