खेत मताई करते वक्त ट्रैक्टर के पलटने से चालक की दर्दनाक मौत…

 खेत मताई करते वक्त ट्रैक्टर के पलटने से चालक की दर्दनाक मौत…


उत्तम साहू 

धमतरी/ शुक्रवार की दोपहर खेत मताई करते समय ट्रैक्टर की मुंडी पलटने से चालक तोरण साहू की मौके पर ही मौत हो गई।        घटना पुरूर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदनबिरही का है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दोपहर चंदनबिरही में राइस मिल के सामने खेत में रोपा के लिए खेत मताई का कार्य चल रहा था इसी दौरान ट्रैक्टर बीच में फंस गया। इसके बाद चालक ने फिर से एक्सीलेटर देकर आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गई और उसमें दबने से धमतरी निवासी चालक की मौत हो गई। ट्रैक्टर भी धमतरी से ही है।

इस संबंध में पुरूर थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक तुलेश्वर साहू जोधापुर धमतरी निवासी अपनी ट्रैक्टर CG 05 G 4501 को लाया था। मताई करते वक्त ट्रैक्टर बीच में फस गई थी। जिसे निकालने के लिए कैच व्हील में बल्ली अड़ा कर एक्सीलेटर दिया इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गई। ट्रैक्टर पलटने से उसमें दबकर चालक तोरण साहू की मौत हो गई। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए गुरुर भेजा गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।


 


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !