नगरी..जनपद सीईओ के द्वारा शा.उ.मा.विद्यालय सांकरा का निरीक्षण किया गया
पालकों व शिक्षकों से संवाद कर शैक्षणिक गतिविधियों पर हुई विषेश चर्चा
उत्तम साहू 08 अगस्त 2025
नगरी/ जनपद पंचायत नगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांकरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में आयोजित पालक-शिक्षक बैठक (PTM) में भी उनकी उपस्थिति रही, जिसमें उन्होंने पालकों व शिक्षकों से संवाद कर शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही बच्चों की उपस्थिति और समग्र विकास पर चर्चा की।
इसके पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित बोर्झा ने विद्यालयीन विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया तथा शिक्षा के महत्व, नियमित अध्ययन, अनुशासन और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देते हुए कहा कि शिक्षा द्वारा हमें नैतिक मूल्यों, समाज सेवा की भावना, सामाजिक न्याय, और समरसता के महत्व को समझने में मदद मिलती है। शिक्षित लोग समाज की समस्याओं के समाधान में योगदान करते हैं, सामाजिक बदलाव को प्रोत्साहित करते हैं, शिक्षा मानव जीवन के हर पहलू पर सकारात्मक प्रभाव डालती है। और समाज के उद्धार में शिक्षित व्यक्ति का अहम योगदान होता हैं।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य सुश्री माया अग्रवाल, ग्राम पंचायत सांकरा के सरपंच श्री नागेंद्र बोरझा, एवं श्री मोहम्मद अजहर खान सहित शिक्षकगण, पालकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

