डाईट नगरी में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन..छाया भंडारी रही प्रथम
पत्रकार उत्तम साहू
नगरी (सिहावा) / जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगरी में डाइट नगरी के प्राचार्य श्री प्रकाश राय के निर्देश पर एवं डाइट नगरी के कार्यक्रम प्रभारी जोहन नेताम के मार्गदर्शन पर नई शिक्षा नीति 2020 के तहत व्यवसासिक शिक्षा अंतर्गत राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डाइट प्राचार्य एवं राजेश तिवारी प्र. प्राचार्य हाई स्कूल खल्लारी थे। उक्त अवसर में संकाय सदस्यों का तिलक वंदन एवं गुलदस्ता से स्वागत किया गया। द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापक छाया देवांगन द्वारा सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया डाइट नगरी के प्रार्थना कक्ष में श्री राजेश तिवारी प्र.प्राचार्य हाई स्कूल खलारी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा का ध्वज सहिता, बाँधने बाँधने के नियम का ट्रेनिंग दिया गया ताकि छात्राध्यापक भविष्य में शिक्षक बने तो ध्वज संहिता का पूरा ज्ञान हो इस कार्यक्रम का लाभ सभी छात्राध्यापक उत्साह से भाग लिए एवं ध्वज संहिता पर अपनी पूरी समझ बनाए l
कार्यक्रम के द्वितीय कालखंड में रक्षाबंधन त्यौहार पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया और राखी बनाओ प्रतियोगिता में डाइट नगरी के द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापक एवं डाइट नगरी के संकाय सदस्य उपस्थित थे इस प्रतियोगिता में सभी भावी शिक्षक बहुत ही उत्साह से भाग लिए एक घंटे का समय निर्धारित किया गया इस एक घंटे में सभी छात्राध्यापक बहुत ही सुन्दर -सुन्दर राखी बनाकर प्रदर्शन के लिए डाइट परिसर में स्टाल लगाया गया इस स्टाल का सभी संकाय सदय एवं डाइट नगरी के सभी कर्मचारी अवलोकन के भूरी भूरी प्रसंशा किए इस प्रतियोगिता का अवलोकन कर मूल्यांकन किया गया राखी बनाओ प्रतियोगिता में डाइट नगरी के द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापक छाया भंडारी ने बाजी मारी उन्हें प्रथम स्थन मिला द्वितीय स्थान पर भूमिका पाले रही तृतीय स्थान पर उर्मिला चक्रधारी रही रक्षाबंधन त्यौहार पर भरत साहू, परमेश्वर वर्मा, चंचल साहू, तुलेन्द्र साहू, रेशमा साहू ने त्यौहार के बारे में अपना विचार रखा l राखी बनाओ प्रतियोगिता में निर्णायक भी भूमिका में द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापक निधि कोर्रम, रामेश्वरी साहू, पीताम्बर वर्मा एवं भरत साहू ने किया इस कार्यक्रम में डाइट नगरी के प्राचार्य प्रकाश राय द्वारा रक्षाबंधन त्यौहार के बारे में चिरातन काल से चली आ रही भाई -बहन की प्रेम और पवित्रता के पर्व पर सारगर्भित रूप से मार्गदर्शन दिया डाइट नगरी के सहायक प्राध्यापक डी. के. साहू द्वारा भी रक्षाबंधन त्यौहार पर पौराणिक काल से मनाने की परम्परा को हमें सहेज कर इस त्यौहार के इतिहास को विद्यालय के बच्चों के बताने पर जोर दिया गया।
राखी बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राध्यापको को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित गयाl इस कार्यक्रम में डाइट नगरी के संकाय सदस्य नरेंद्र देवांगन, ईश्वरी ध्रुव, अरविन्द सार्वा, वेदप्रकाश साहू, खीरभन कश्यप, उमेश्वरी ध्रुव, चिंता सोम, एवं डाइट नगरी के द्वितीय वर्ष के सभी छात्राध्यापक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापक पीतांबर वर्मा एवं भरत साहू द्वारा किया गया l



