नगरी..चुरियारा पारा स्कूल में शाला प्रबंधन एवं पालक समिति की बैठक संपन्न
पत्रकार उत्तम साहू 8 अगस्त 2025
नगरी/ शासन के निर्देशानुसार प्राथमिक शाला चुरियारा पारा नगरी में शाला प्रबंधन समिति एवं पालक समिति की बैठक अगस्त के प्रथम सप्ताह में आहूत की गई। बैठक में नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा , वार्ड 11 के पार्षद अश्वनी निषाद, वार्ड 12 के पार्षद अंबिका ध्रुव, विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक में प्रधान पाठक दीप नारायण दुबे ने सप्ताह के प्रथम बैठक की जानकारी दी तथा शासन के आदेश को पढ़कर सुनाया। शाला के बालिका शौचालय की जर्जर स्थिति, आहाता निर्माण की आवश्यकता, टाइल्स की कमी ,जाति तथा निवास प्रमाण पत्र की जानकारी ,नवोदय पुस्तक वाचन, घर के कोना में पढ़ना, झंडोत्तोलन पर चर्चा, पुस्तक तथा गणेश वितरण , पुस्तक स्कैन जैसे महत्वपूर्ण शैक्षणिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। नपं अध्यक्ष ने शाला की शैक्षणिक गतिविधियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि शाला की समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर हल करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने महिलाओं की अच्छी उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नगर का चुरियारा पारा शांति प्रिय मोहल्ला के नाम से जाना जाता है।
उन्होंने यहां शांति व्यवस्था सदैव कायम रखने के लिए महिला कमांडो के गठन पर ज़ोर दिया। इसके गठन होने से मोहल्ले में शराबबंदी, हुल्लड़ बाजी, असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगेगा।मौके पर SMC के अध्यक्ष जयराम निर्मलकर,उपाध्यक्ष पुनीता ध्रुव , शिक्षिका यशवंतीन अग्रवानी , स्वयं सेवक दिलीप साहू, स्वयं सेवक गायत्री यादव एवं पालक गौतम डोंगरे, भुनेश्वरी निषाद, योगिता मरकाम, दुर्गा यादव, रूपा यादव ,शैलेन्द्री बाई, नागेश्वरी मंडावी, गजेश्वरी निषाद ,खोमेश्वरी गौर, लोकेश्वर मरकाम आदि उपस्थित थे।

