ग्राम पंचायत बिरगुड़ी में आवास चौपाल का आयोजन
उत्तम साहू
नगरी/ कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार एवं सीईओ जिला पंचायत मोना श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में अपूर्ण आवास को पूर्ण कराने आवास चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आवास चौपाल में हितग्राहियो को प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे अपूर्ण आवास निर्माण में तेजी आ रही है।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 01.09.2025 को जनपद पंचायत नगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री रोहित बोर्झा के द्वारा ग्राम पंचायत बिरगुड़ी में आवास चौपाल आयोजित किया गया, जिसमें सभी स्वीकृत आवास हितग्राही उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी हितग्राहियों को 30 सितम्बर तक अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बिरगुड़ी के सरपंच, उपसरपंच एवं समस्त आवास हितग्राही Adeo श्री मिश्री लाल गौर,सब इंजीनियर श्री वर्मा, सचिव रोजगार सहायक,आवास मित्र,जनप्रतिनिधि श्री अकबर कश्यप उपस्थित रहे।

