नगरी ब्लाक के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने किया एक दिवसीय हड़ताल

0

 नगरी ब्लाक के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने किया एक दिवसीय हड़ताल 

रावनभांठा मैदान में धरना देकर निकाली रैली.. प्रधानमंत्री के नाम एसडीम को सौंपे ज्ञापन 


                   पत्रकार उत्तम साहू दिनांक 1.9.2025

नगरी/ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाएं संयुक्त मंच के प्रांतीय आह्वान पर ध्यान आकर्षण करने हेतु प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में आज दिनांक 1 सितंबर 2025 को धरना सभा रैली आयोजित कर ज्ञापन सोपा गया है, इसी परिप्रेक्ष्य में नगरी ब्लाक के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ 8 सूत्रीय मांग को लेकर आज रावनभांठा मैदान में एक दिवसीय हड़ताल पर है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की मांग है कि केंद्र और राज्य सरकार को अपनी सेवाएं दे रहे हैं शासकीय योजना को घर-घर और जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं लेकिन सेवाएं 50 वर्ष पूर्व होने के बावजूद भी हम महिलाओं को आज तक शासकीय कर्मचारी का दर्जा नहीं मिल पाया है और ना तो श्रमिक मजदूर का हमें अब तक न्यूनतम मजदूरी पेंशन ग्रेजविटी समूह बीमा चिकित्सा और सम्मान जैसी कोई बुनियादी सुविधा नहीं मिल रहा है, हम देश के लगभग 27 लाख आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इन 50 वर्षों में लगातार समय-समय पर शासन का ध्यान आकृष्ट कराते आ रहे हैं। वर्तमान में केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार है इसके बावजूद भी हमारी मांगों को अनदेखी किया जा रहा है। 

     

        

      कार्यकर्ता सहायिकाओं की प्रमुख मांग


देश में 50 वर्ष से लागू आईसीडीएस योजना के तहत आंगनबाड़ी केदो में कार्यरत कार्यकर्ता सहाय गांव को भी शिक्षाकर्मी पंचायत कर्मी की तरह शासकीय कारण की नीति बनाकर शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए और कार्यकर्ता को तृतीय श्रेणी और सहायिका को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित किया जाए।



पूरे देश में एक समान वेतन कार्यकर्ता को प्रतिमा 26 हजार और सहायिका को 21 हजार 100 रुपए केसा ही 85% शीघ्र लागू किया जाए 

सामाजिक सुरक्षा के रूप में सेवा निवृत पर सभी कार्यकर्ता सहायिकाओं को पेंशन ग्रेच्युटी समूह बीमा और कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने,सहायिका को कार्यकर्ता के पद पर और कार्यकर्ता को सुपरवाइजर के पद पर सीधे पदोन्नति दिया जाए,जिस तरह से सन 1998-99 में नीति बनाकर किया गया था सरकार द्वारा वर्तमान में पोषण ट्रैकर टीएचआर वितरण में फेस कैप्चर कार्यकर्ता सहायिकाओं की उपस्थिति का फेस कैप्चर एफ आर एस और ई केवाईसी के माध्यम से केंद्र के सभी कार्य को डिजिटल किया गया है जिससे हितग्राहियों को और कार्यकर्ता सहायिकाओं को कई व्यावहारिक परेशानी और कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इसे बंद कर सभी कार्य को हाफ लाइन लिया जाए, 35-40 वर्ष विभाग की सेवा देने के पश्चात सेवा निवृत्त होने पर पेंशन ग्रेजिविटी एवं बुढ़ापे के समय जीवन यापन हेतु कोई पेंशन नहीं मिल रहा है और नहीं एक मुस्त राशि, संघ की मांग है कि कार्यकर्ताओं को 10 हजार और सहायिका को 8 हजार रुपए मासिक पेंशन और बुढ़ापे के श्रेष्ठ जीवन यापन के लिए कार्यकर्ता को 5 लाख और सहायिका को 4 लाख तक एक मुफ्त ग्रेजुएटी राशि प्रदान किया जाए, और कार्यकर्ता सहायिका के आकस्मिक मृत्यु होने पर परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की है।



इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को गंभीर बीमारी होने पर मेडिकल छुट्टी के साथ मानदेय दिया जाए। जिससे कि सभी को एक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो। प्रभार में दिये गये कार्यकर्ता व सहायिका को प्रोत्साहन राशि दिया जाए।

इस अवसर पर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती महेश्वरी साहू श्रीमती कमला साहू श्रीमती दयमंतीन साहू श्रीमती सीता साहू सुलोचना ऋषि कमला वट्टी पांचो वट्टी पंनकिन अनीता भगवती हेमकुमारी उमा देवी सुमरित दुर्गा जैत्री अनीशा पुष्प लता ज्योति नंदिनी चंद्रकला पुष्पांजलि साजन मीना सहित ब्लॉक भर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल हुए,







 

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !