ग्राम बिरगुड़ी में "दीदी के गोठ" कार्यक्रम का आयोजन, महिला स्वावलंबन की दिशा में नई पहल
सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यही हमारी प्राथमिकता है.. अरुण सार्वा
उत्तम साहू
नगरी/छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत ग्राम बिरगुड़ी में "दीदी के गोट" कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में श्री अरुण सार्वा ने महिला स्व-सहायता समूहों (SHG) के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, "आज महिलाएं समूह एवं संगठन के माध्यम से अनेक क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं तथा आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं। यह बिहान मिशन की सफलता का प्रत्यक्ष उदाहरण है।" उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह हमारी प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने महिला समूहों की नियमित बैठकों के लिए भवन निर्माण की आवश्यकता पर भी चर्चा की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री अकबर कश्यप तथा बेलर मंडल महामंत्री श्री दीपक साहू की उपस्थिति रही। दोनों अतिथियों ने महिला समूहों के कार्यों की सराहना करते हुए उनके निरंतर सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बिहान संकुल अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, सचिव श्रीमती मीना साहू, PRP श्रीमती गौरी साहू, सदस्य श्रीमती रामेश्वरी साहू, श्रीमती संध्या मानिकपुरी, श्रीमती सुमरीत साहू, श्रीमती दूजेश्वरी कश्यप, श्रीमती दीक्षा कश्यप, श्रीमती नमिता कश्यप, शकौशल साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बिहान से जुड़े विभिन्न दीदी समूहों की सदस्यों ने अपने अनुभव साझा किए तथा यह बताया कि कैसे उन्होंने समूह के माध्यम से स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाया है।
"दीदी के गोट" कार्यक्रम ने ग्राम बिरगुड़ी की महिलाओं को न केवल प्रेरणा दी, बल्कि उन्हें संगठित होकर सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश भी दिया। यह आयोजन महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास सिद्ध हुआ।




