मगरलोड जनपद पंचायत के 20 गांवों में 5 करोड़ 2 लाख 60 हजार रुपये की अतिरिक्त कक्ष भवन का लोकार्पण
मुख्यय कार्यपालन अधिकारी श्री सी.एस.ध्रुव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर विधायक का किया स्वागत
उत्तम साहू
धमतरी/नगरी/मगरलोड- जनपद पंचायत मगरलोड़ में 20 गांवो के स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण हेतु सामारोह आयोजित कर 5 करोड़ 2 लाख 60 हजार रुपये का लोकार्पण किया गया
बुधवार को मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत 20 गांवो के लिए स्कूल शिक्षा विभाग से स्वीकृति मिली है, भुमि पूजन के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने इस अवसर पर कहा कि स्कूल भवन में कमरे का अभाव होने से बच्चों को,बैठने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,उन्होंने मुख्यमंत्री जी को इस समस्या से अवगत कराया गया तत्पश्चात सीएम ने नगरी और मगरलोड़ विकास खंड के लिए करोड़ो रूपये की स्वीकृति दी है। अतिरिक्त कक्ष के निर्माण से छात्र छात्राओं सहित ग्रामीणों को राहत मिलेगी
इन 20 गांवो में बनेगी अतरिक्त स्कूल भवन
हसदा,खिसोरा,सौंगा,खट्टी, परेवाडीह, पठार, डाभा, बोइरगांव, खड़मा,मारागांव,लडेर, आरौद, रांकाडीह,नवागांव, अमलीभांठा,दमकडीह,परसवाणी,लगे,मूडीभावर, भेंडरवाड़ी, बिरझूली में स्कूल अतरिक्त कक्ष भवन कि स्वीकृति हुई है जिसका भूमिपूजन किया गया।
लक्ष्मी ध्रुव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि। 15 वर्षो तक भाजपा का शासन रहा इसके बाद भी नदी नाला, पुल पुलिया पर ध्यान नही दिया। किन्तु भूपेश सरकार ने चार चिन्हारी के चलते यह कार्य कर दिखाया।।ब्लॉक में 2 रीपा केंद्र स्थापित हो रही है। जहाँ बेरोजगार बच्चों को भी प्रशिक्षण मिलेगी साथ ही कोचिंग सुविधा भी दी जाएगी।सरकार ने हर वर्ग के साथ साथ युवाओं को बेरोजगारी भत्ता,सीधी भर्ती में नौकरी के साथ ही छत्तीसगढ़ी परम्परा को जीवंत की है।
इस मौके पर जनपद अध्यक्ष ज्योति दिवाकर ठाकुर,विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ड़िहू साहू,जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू,नगर पंचायत अध्यक्ष नीतू खिलावन साहू,सीईओ सीएस ध्रुव,चंदन बाफना,एलएल ध्रुव नारद साहू, जनपद सदस्य हृविनायक सिन्हा,जनपद सदस्य दीपा साहू,दानी राम पाल,बीईओ मनीष ध्रुव सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे