सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत,दो गंभीर रुप से घायल

 

सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत,दो गंभीर रुप से घायल 



भुवनेश्वर: ओडिशा के बलांगीर जिले में एक दु:खद सड़क दुर्घटना में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक हादसा मंगलवार देर रात संबलपुर-बलांगीर राष्ट्रीय राजमार्ग-26 पर छुईनबांचा चौराहे के पास हुआ। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें बुर्ला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

बलांगीर के रामजीपाड़ा के आत्मज नायक अपने परिवार के छह अन्य सदस्यों के साथ जिले के अगलपुर इलाके में एक शादी समारोह में शामिल होकर कार से घर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। मृतकों की पहचान आत्मज नायक (25), उसकी बहन इप्सिता साई (27), उसकी बेटी रिया (6), आत्मज के चाचा दीप्तिरंजन साई (35) और साईं की बेटी अन्वी (6) के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद बलांगीर पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे में नायक की मां आरती (47) और दीप्तिरंजन साईं की पत्नी रस्मिता (29) गंभीर रूप से घायल हो गईं। बुर्ला के विम्सर में उनका इलाज चल रहा है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !