एस पी के निर्देश पर....अवैधानिक कार्यों पर मगरलोड पुलिस का सख्त एक्शन, 96 पौव्वा अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
उत्तम साहू
धमतरी / मगरलोड धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर के सख्त निर्देशों का असर अब दिखने लगा है, जुवा सट्टा और अवैध शराब पर एक्शन लेते हुए मगरलोड पुलिस के द्वारा लगातार क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्यों को लगाम लगाने कार्यवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक मगरलोड पुलिस को मुखबीर की सूचना पर एक व्यक्ति इलेक्ट्रानिक मोटर सायकल क्र. सी०जी० 05 ए एन 9468 से अवैध रूप से शराब लेकर जा रहा था, जिसे ग्राम भोथा तिरहा के पास घेराबंदी कर रवि कुमार रात्रे पिता मंगलू राम रात्रे उम्र 32 साल निवासी दोनर थाना अर्जुनी जिला धमतरी को पकड़कर विधिवत तलाशी लेकर आरोपी के कब्जे से 96 पौवा देशी प्लेन शराब 17.280 लीटर कीमती 7680/- रूपये एवं इलेक्ट्रानिक स्कूटी मोटर सायकल कीमत 60000/ रूपये,कुल कीमत 67680/- रूपये जप्त किया गया। जिस पर थाना मगरलोड थाना में अपराध क्रमांक 123 / 2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड राजेश जगत, प्रआर० जैतराम जोगी,विरेन्द्र चंद्राकर आर० नवरतन टंडन, विमल कुमार पटेल, कमल घृतलहरे का विशेष योगदान रहा