किराए के मकान में बंधक बनाकर,युवती से दुष्कर्म... आरोपी गिरफ्तार

 

किराए के मकान में बंधक बनाकर,युवती से दुष्कर्म... आरोपी गिरफ्तार


रायपुर/ बिलासपुर। शादी करने का झांसा देकर पहले तो आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाए और जब युवती ने शादी का दबाव डाला तो उसे बंधक बनाकर रख लिया। पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

सरकंडा थाने में पीडि़त युवती ने रिपोर्ट लिखाई है कि जून 2021 में उसकी आरोपी सत्य प्रकाश मानिकपुरी से पहचान हुई थी। उसने शादी की बात कहते हुए परिचय बढ़ाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह कई बार अपने घर ले गया और रेप किया। लडक़ी जब भी शादी की बात करती थी, वह टालमटोल करने लगा। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसे वह धोखे से एक किराए के मकान में ले गया और वहां बंद कर दिया। वह कहीं भी आने-जाने नहीं देता था और मारपीट करते हुए जान से मार देने की धमकी देता था।

युवक धमकी देता था कि अगर उसने किसी से शिकायत की तो उसका पर्सनल वीडियो और फोटो वायरल कर देगा। युवती किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर थाने पहुंची। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह ने एक टीम के साथ आरोपी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया।




#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !