राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित ग्राम पंचायत सांकरा में जुआ सट्टा और शराबखोरी के वज़ह से विवाद बढ़ने पर... ग्राम सभा ने चिंता जाहिर की,
उत्तम साहू.दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/नगरी - धमतरी-जिले के (राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त ) ग्राम पंचायत सांकरा में 16 जून को ग्राम सभा का आयोजन किया गया, बैठक में ग्राम सभा के अध्यक्ष प्रयाग सिंह बिसेन के अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सांकरा के वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय ब्यय का अनुमोदन, एवं विभिन्न मदों से स्वीकृत कार्यों के आय व्यय सहित कार्य की पूर्ण अपूर्ण की समीक्षा की गई, इस दरमियान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में वर्ष 2022-23 में रोजगार की मांग, व उपलब्ध कराये गये कार्यों की समीक्षा, जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन के लंबित, निराकृत प्रकरणों की समीक्षा, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों व पेंशन प्राप्त करने वाले पात्र हितग्राहियों का नाम का सत्यापन, ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा व अनुमोदन, मौसमी बीमारी के निदान,आयुष्मान कार्ड शेष हितग्राहियों को कार्ड बनाने प्रोत्साहित किया गया। गौठान प्रबंधन पर चर्चा कर समिति के आय व्यय की अनुमोदन,ग्राम पंचायत सांकरा को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर सरपंच श्रीमती शशि ध्रुव ने ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया है
पेसा क्षेत्र के ग्राम सभा होने के कारण ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम में निर्माण कार्य करने के पूर्व ग्राम सभा से कार्य का अनुमोदन कराकर निर्माण कराने अनुमति लिया गया जिसमें से प्रमुख रूप से कार्य अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा, इंवाटर मशीन, प्रसव कक्ष में एसी ब्यवस्था, अस्पताल में पाकिंग शेड निर्माण, नंदी चौक में सीसीटीवी कैमरा, यात्री प्रतीक्षालय निर्माण नंदी चौक, कचरा गाड़ी हाइड्रोलिक, सर्वसुविधायुक्त मुक्ति धाम शेड सह आहता निर्माण, गली-मोहल्लों में सी सी सड़क 6 नग,जल निकासी नाली निर्माण 05 नग ,ग्राम पंचायत में विविध कार्य, गौठान में बोर खनन,सोलर माक्स लाईट, ओपन जींम निर्माण, बांध तालाब गहरीकरण, कोरमुड तालाब गहरीकरण कराने का प्रस्ताव अनुमोदित किये।
साथ ही ग्राम के मानस मंच के समाने नाली निकासी ब्यवस्था व नंदी चौक से बायलर मटन मार्केट हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया। ग्राम वासियों ने अस्पताल के समाने आये दिन शराब के बाटल रहने,नशे के कारण चिकन बायलर मटन दुकान से आसपास के महौल खराब होने से चिंता जाहिर कर पुलिस प्रशासन से सहयोग लेकर तत्काल हटाने तथा पुलिस चौकी खोलवाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
इस बैठक में सरपंच शशी ध्रुव, सहित पंच गण, एवं सभी विभाग के मैदानी अधिकारी कर्मचारी ,पेसा ग्राम सभा के कार्यकारी समिति के सदस्यगण के साथ ग्रामवासियों की भागीदारी व उपस्थिति रही। ग्राम सभा का संचालन सचिव मदन सेन द्वारा किया