अंध विश्वास.. टोनही के शक में बुजुर्ग महिला की हत्या 2 आरोपी गिरफ्तार 1 फरार
रायपुर/ छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल में आज भी अंधविश्वास कम नहीं हुई है जादू-टोना, टोटका, काला जादू जैसी कुप्रथा को आज भी गांव के लोग मान्यता देते हैं, इसी कुरीतियों के वजह से कई जाने जा रही है, घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम देवना में एक मामला सामने आया है। जहां जादू-टोना के शक पर महिला को मौत के घाट उतार दिया गया है। हत्या के बाद पुलिस ने एक नाबालिग बालक सहित दो को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल एक आरोपी फरार है ,जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, कल थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा को मोबाईल के जरिये ग्राम देवना में एक महिला की हत्या की सूचना मिली । थाना प्रभारी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुय उनके निर्देशानुसार तत्काल अपने स्टाफ के साथ ग्राम देवना रवाना हुये जहां मृतिका भगवती राठिया (उम्र 64 वर्ष) की रिस्तेदार श्रीमति रूकी राठिया द्वारा मौके पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताई कि दिनांक 06.07.2023 के रात्रि करीबन 07-08 बजे गांव के फुलसिंह राठिया, जगनंदन राठिया और एक लड़का (अपचारी बालक) जबरन घर घुसकर भगवती राठिया को गाली गलौच करते हुये लकडी एवं बांस के डंडा से मारपीट किये। जिससे भगवती राठिया की मौके पर मृत्यु हो गई है।
रिपोर्ट कर्ता रूकी राठिया की रिपोर्ट पर मौके पर ही तत्काल धारा 302,34 भा.द.वि. रिपोर्ट दर्ज करते हुए घरघोड़ा पुलिस ने आरोपियों का पतासाजी की। जिसमें आरोपी फुलसिंह राठिया तथा एक अपचारी बालक को हिरासत में लिया गया । घटना के संबंध में आरोपित ने जगनंदन राठिया के साथ भगवती राठिया का हत्या करना बताये तथा आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक लकडी तथा एक बांस का डंडा जप्त किया गया है । मुख्य आरोपी फुलसिंह राठिया तथा विधि के साथ संघर्षरत बालक को धारा 450,302,34 भा.द.वि. में विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया