मॉर्निंग क्लब के सदस्यों ने नगरी स्टेडियम में 300 पौधा लगा कर मिशाल पेश किया
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ नगरी- पर्यावरण के प्रति सचेत हो कर अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए मॉर्निंग क्लब नगरी के तत्वाधान में दमकाडीही स्थित क्रिकेट स्टेडियम में 300 पौधे का वृक्षारोपण किया गया एवं जनमानस को वृक्षारोपण करने के लिए संदेश दिया,
यहां बताना लाजिमी है कि धरती पर जीवन के लालन पालन के लिए पर्यावरण प्रकृति का उपहार है। वह प्रत्येक तत्व जिसका उपयोग हम जीवित रहने के लिए करते हैं वह सभी पर्यावरण के अन्तर्गत आते हैं जैसे- हवा,पानी प्रकाश भूमि पेड़,जंगल और अन्य प्राकृतिक तत्व हमारा पर्यावरण धरती पर स्वस्थ जीवन को अस्तित्व में रखने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, मॉर्निंग क्लब नगरी के सदस्यों ने तीन सौ पौधा लगा कर मिशाल कायम किया है,
इस कार्य में शामिल वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद टिकेश्वर ध्रुव,संजू निर्मलकर, संत नेताम, पूरन साहू, रुपेश यादव, मुकेश कंचन, रामकृष्ण टंडन बलदेव निषाद मीतू सोम समस्त खिलाड़ी उपस्थित रहे।रोशन कश्यप,विजय गेंद्रेे, दुर्गेश,सुग्रीव,भोज,मनोज नेताम,, सत्या नेताम, बड़कू, मुकेश कंचन, अमन रजा, सोनू, कमल साहू, फैजान,संत नेताम, संजू, चुनेंद्र पटेल एवम मॉर्निंग क्लब के समस्त सदस्य उपस्थिति रहे