नक्सली सहयोगी कैश जमा कराने जा रहा था बैंक..पुलिस ने दबोचा 60 हजार रुपए जब्त
बीजापुर। जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक नक्सली सहयोगी को दो हजार के 30 नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि नक्सली सहयोगी दो हजार के नोट को सहकारी बैंक में जमा करने जा रहा था। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र की है। दरअसल, आरोपी दो हजार रुपए के लेकर बैंक में जमा कराने जा रहा था,जिसमें कुल 60 हजार रुपए थे। CRPF की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को दबोचा है। आरोपी से दो पासबुक,माओवादी पर्चा भी बरामद किया गया है