माध्यमिक शाला अमाली में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ
"शिक्षा के अंजोर घर-घर बगराबो छत्तीसगढ़ ला ज्ञान के गढ़ बनाबो" मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ नगरी - संकुल केंद्र अमाली अंतर्गत शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला अमाली के संयुक्त तत्वाधान में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच जगन्नाथ कश्यप, अध्यक्षता गजरू मरकाम,विशिष्ट अतिथि जोहन नेताम व्याख्याता डाइट नगरी, विष्णु साहू शिक्षाविद, नंदनी साहू,नीरा बाई ,संतोषी बाई,अमृत बाई, नवप्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर व मिठाई,खिलाकर स्वागत किया गया। बच्चों को निःशुल्क पाट्यपुस्तक,गणवेश वितरण किया गया।
अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तेल चित्रों पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर प्रधान पाठक हर्षलता साहू ने बताया सरपंच, शिक्षकों एवम जनसहयोग से बच्चों के शैक्षिक गतिविधि में वर्तमान परिवेश डिजिटल शिक्षा क्षेत्र मे बच्चों के विकास के लिए 46इंच स्मार्ट टीवी प्रदान किया गया है।जिससे बच्चो के लिए स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया।इस पर श्री जोहन नेताम डाइट नगरी ने स्मार्ट क्लास के संबंध में,बाल शिक्षा संस्कार में माताओं व सभी पालकों को शाला से जुड़ने के लिए प्रेरित किया,शाला के प्रति शिक्षकों के योगदान को सराहे एवम सरपंच ने शिक्षा के लिए पालक,बालक,शिक्षक की भूमिका पर अपनी बात रखे। इस अवसर पर प्रधान पाठक हर्षलता साहू,गंगा नवरंगे,शिक्षिका सतरूपा नाग,श्वेता गौर,चंद्र कुमारी नवरंग मौजूद रहे "शिक्षा के अंजोर घर-घर बगराबो छत्तीसगढ़ ला ज्ञान के गढ़ बनाबो" मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया।कार्यक्रम का संचालन चंद्रकुमारी नवरंग ने व आभार प्रदर्शन हर्षलता साहू प्रधान पाठक ने किया