राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कलेक्टर रघुवंशी ने दिलायी शपथ

 

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कलेक्टर रघुवंशी ने दिलायी शपथ

उत्तम साहू 

धमतरी 31 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारी, कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी। शपथ में कहा गया कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !