नगरी में गुरु नानक जयंती पूरे भक्ति भाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

 

नगरी में गुरु नानक जयंती पूरे भक्ति भाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

गुरूद्वारा में पूजा पाठ के बाद आम नागरिकों ने आम लंगर में किया प्रसादी ग्रहण 

उत्तम साहू 

नगरी/ प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरु नानक जयंती के अवसर पर नगरी के सिख,व सिन्धी समाज के लोगों ने गुरु नानक जयंती के पांच दिन पूर्व से ही सबद कीर्तन का आयोजन किया था,आज गुरुनानक जयंती के अवसर पर प्रातःकाल से ही गुरूद्वारा में अरदास पूजा पाठ व प्रार्थना के करने इकट्ठा हो कर सामूहिक रूप से भगवान गुरु नानक देव से पूरे देश प्रदेश व नगर की खुशहाली के लिए प्रार्थना की तथा दोपहर बाद नगर के आम नागरिकों के लिए आम लंगर का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सभी समाज के लोगों ने भाग लेकर प्रसादी ग्रहण किया इस मौके पर सभी समाज के लोगों ने मिलकर अपनी उपस्थिति देते हुए प्रसाद ग्रहण किया,इस अवसर पर सिख एवं सिंधी समाज के साथ अन्य समाज के लोगों ने भाईचारा चारा दिखाते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा देश प्रदेश व नगर में खुशहाली व संपन्नता के साथ भाईचारा बनी रहे इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना की, पूरे कार्यक्रम के दौरान समाज की महिलाओं ने उल्लेखनीय सहयोग देते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भुमिका निभाई, 

 इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगरी गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा के अध्यक्ष अनिल वाधवानी, गिरधर टहलवानी, जसपाल खनूजा, प्रेमजीत छाबड़ा, शंकर पंजाबी, बलजीत छाबड़ा, विक्की खनुजा, देवव्रत बनर्जी,विजय सचदेव संजय वाधवानी मनीष वाधवानी, आकाश टहलवानी, सुमित टहलवानी, पीयूष टहलवानी, राजा टहलवानी, दयाल टहलवानी, अमन टहलवानी, अजित सिंह भाटिया, काके भाटिया, मीत भाटिया, श्रेयांश बाधवानी, प्रमोद कुंजाम, विरेश ठाकुर, अंकुश देवांगन, मिश्री तातेड़, प्रेम वाधवानी, राकेश नारंग, सुरेश नारंग मनोज, रमेश, टहलवानी सुमित लोहाना, आकाश पंजाबी, सहित समाज के समस्त महिला पुरूष और बच्चे उपस्थित थे


 




  

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !