पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात पुलिस ने तीन सवारी नाबालिग वाहन चालकों को दी गई समझाईश

 


पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात पुलिस ने तीन सवारी नाबालिग वाहन चालकों को दी गई समझाईश

 यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 45 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई चालानी कार्यवाही

कल दिनांक को 45 प्रकरण में यातायात नियमों का उल्लंघन करने के अलग-अलग मामले में चालानी कार्यवाही कर 18000/- रूपये वसूले गये समन शुल्क

उत्तम साहू 

धमतरी/ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के दिशानिर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणिशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने, यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करने व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाये जाने हेतु शहर के अन्दर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों चालकों पर दिनांक 04.11.23 को शहर के मुख्य चौक रत्नाबांधा में तीन सवारी नाबालिक वाहन चालको के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही कर भविष्य में दोबारा गलती नही करने यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दिया गया।

 साथ ही मौके पर कागजात पेश नही करने, बिना सीटबेल्ट वाहन चलाने, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने, मालयान में सवारी एवं घातक परिस्थिति में वाहन खड़ी करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर मोटरयान अधिनियम के तहत 45 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 18000/- रूपये समन शुल्क वसूल की गई।

 पुलिस द्वारा यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी यातायात पुलिस आमजनों से अपील करती है, की यातायात नियमों का पालन कर असुविधा से बचे व सुरक्षित रहें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !