मोदी की'गारंटी' पर भारी पड़ते दिख रहा भूपेश का'भरोसा'

 

मोदी की'गारंटी' पर भारी पड़ते दिख रहा भूपेश का'भरोसा'

कांग्रेस के आंतरिक सर्वे के मुताबिक लोगों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर है भरोसा 



रायपुर/ भरोसा और गारंटी के चुनावी जंग में भूपेश का भरोसा गारंटी पर भारी पडऩे की खबर से राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है। कांग्रेस के मतदान सर्वे के बाद जो निष्कर्ष निकला है उसमें कांग्रेस को 55 सीट से उपर का आंकड़ा बताया जा रहा है। ये चमत्कार भूपेश के चेहरे के दम पर हो पाया है। अब ये आंकड़ा 60 के पार भी हो सकता है। छत्तीसगढ़ में दोनों चरणों के मतदान सफलतापूर्वक हो गए हैं। अब लोगों को 3 दिसंबर के दिन होने वाले मतगणना का इंतजार है। वहीं, अब कांग्रेस की समीक्षा बैठक को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया हैं उन्होंने कहा कि दो दिनों तक समीक्षा हुई है और प्रत्याशियों से चर्चा हुई है। पार्टी ने बेहतर चुनाव लडा हैं। 2023 में कांग्रेस फिर से सरकार बना रही हैं।

 छत्तीसगढ़ में 75 प्लस सीटों पर जीत कर आएंगे। टीएस बाबा के सीएम बनने के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि वो हमारे वरिष्ठ नेता है प्रदेश के बड़े लीडर है, उनका सोचना कहना छत्तीसगढ़ के लिए मायने रखता है, ये उनका व्यक्तिगत बयान हैं। वहीं, मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा हमारी सरकार बन रही हैं। उसके बाद विधायक दल की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। अंतिम फैसला आलाकमान का रहेगा,उपमुख्यमंत्री व अंबिकापुर से कांग्रेस प्रत्याशी टीएस सिंहदेव के सीएम बनने के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, वो बयान हमारे वरिष्ठ नेता का व्यक्तिगत हैं.वो बड़े लीडर है उनका सोचना कहना छत्तीसगढ़ के लिए मायने रखता है. ये उनका व्यक्तिगत बयान है। कांग्रेस की समीक्षा बैठक को लेकर पीसीसी चीफ ने कहा दो दिनों तक समीक्षा हुई, प्रत्याशियों से चर्चा हुई. पार्टी ने बेहतर चुनाव लडा है. 2023 में कांग्रेस फिर से सरकार बना रही है. छत्तीसगढ़ में 75 प्लस सीटों पर जीत कर आएंगे।

समीक्षा बैठक पर कुछ प्रत्याशियों,और जिलाध्यक्षों ने शिकायत की है. शिकायतों को पार्टी ने गंभीरता से लिया है. शिकायतों का परीक्षण कराएंगे कुछ गलत होगा तो कार्रवाई होगी। बीजेपी नेताओं को बताया निठल्ला आज भाजपा ने एक्स पर दावा किया कि कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सन्नाटा पसरा हुआ है।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !