दिव्यांग ललेश्वरी पेंटिंग बनाकर मतदाताओ को कर रही है जागरूक
उत्तम साहू
धमतरी 5 नवम्बर 2023/ मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान में जिले का हर वर्ग, अधिकारी कर्मचारी, युवा, महिला, पुरुष, व्यापारी, दिव्यांगजन, तृतीय लिंग, छात्र छात्राएं, शिक्षक, शिक्षिकाए सभी अपने अपने स्तर पर जिले के मतदाताओं को अपने वोट का उपयोग करने के लिए जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
लोकतंत्र के इस महापर्व में दिव्यांजन भी एक कदम आगे आकर अपनी भूमिका निभा रहे है। मगरलोड के मेघा की श्रीमती ललेश्वरी जो खुद दिव्यांग है, वह अपने हाथो से पेंटिंग बना कर लोगो को मतदान का महत्व बता रहीं है और मतदान करने का आग्रह गांव के मतदाताओ से कर रही है। इसके साथ ही ललेश्वरी गांव के मतदाताओ से निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने सहित सही व्यक्ति को मत देने और जिला धमतरी वोट सर्वोपरि को चरितार्थ करने की अपील भी कर रहीं हैं।