विकसित भारत संकल्प यात्रा
जिले में 25 दिसंबर को 8 गांवों में आयोजित किया जाएगा संकल्प शिविर
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी, 24 दिसम्बर 2023/ केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत ग्राम पंचायतों के संकल्प शिविर आयोजित कर लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया तथा लाभान्वित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार 25 दिसम्बर को जिले के चारों विकासखण्डों के 8 गांवों में संकल्प शिविर लगाये जायेंगे। इनमें धमतरी विकासखण्ड के ग्राम कंडेल कुरूद विकासखण्ड के ग्राम परसट्टी, अछोटी, संकरी, मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम खैरझिटी बेलौदी और नगरी विकासखण्ड के ग्राम झुरातराई तथा छुही में संकल्प शिविर आयोजित किये जायेंगे। गौरतलब है कि पूर्व में 25 दिसंबर को 5 गांवों में शिविर लगने थे, जिसमें आंशिक संशोधन कर अब 8 गांवों में संकल्प शिविर आयोजित किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री रघुवंशी ने संबंधित अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जानकारी देने और इससे लाभान्वित करने के निर्देश दिये हैं।