पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर के मुख्य मार्गों में स्कूली बसों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

 


 पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर के मुख्य मार्गों में स्कूली बसों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

यातायात द्वारा बस स्टेशन में लगाया गया यातायात जागरूकता पाठशाला

उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में स्कूल बसों से आवागमन करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं के सुरक्षा के मद्देनजर शहर के प्रमुख मार्ग अंबेडकर चौक, सिहावा चौक रत्नाबांधा चौक में स्कूली बच्चों को लाने ले जाने वाले स्कूली बसों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान स्कूल बस में फर्स्ट एड-बाक्स, इमरजेंसी गेट, सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस, स्पीड गवर्नर, अग्निशमन यंत्र, वाहन के कागजात, वाहन चालकों की चेकिंग की गई। वाहन चालकों को वाहन निर्धारित गति में चलाने बड़ी वाहनों को ओव्हरटेक नही करने, बच्चों को चढ़ाने, उतारने के दौरान सुरक्षित स्थान में वाहन खड़े करने, बच्चे जब घर या स्कूल में पुहंचे तब वाहन आगे बढ़ाने, बसों में परिचालक केयर टेकर अनिवार्य रूप से रखने, वर्दी पहन कर वाहन चालन करने, बसों के आगे पीछे स्कूल व चालक परिचालक का मोबाईल नंबर अंकित कराने कहा गया, साथ ही यातायात नियमों का पालन करने निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में बस चालकों, आटो चालको, ई रिक्शा चालकों एवं पीजी कालेज धमतरी के एनसीसी कैडेट्स को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने बस स्टेण्ड में यातायात जागरूकता पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वाहन चालकों को शराब सेवन कर वाहन नही चलाने, ओव्हर स्पीड में वाहन नही चलाने, ओव्हर टेक कर वाहन नहीं चलाने, कहीं भी वाहन खड़ा कर सवारी चढ़ाने उतारने का काम नही करने, निर्धारित स्टापेज में ही सवारी चढ़ाने उतारने, गलत दिशा में वाहन नही चलाने, हमेशा यातायात नियमों का पालन करते वाहन चालन करने बताया गया।

 पूर्व में घटित सड़क दुर्घटना के संबंध में विडियो दिखाकर दुर्घटना से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई।यातायात पुलिस धमतरी द्वारा अपील की जाती है, कि यातायात नियमों का स्वयं पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें, सुरक्षित रहें।

आज के कार्यक्रम में ट्रैफिक से उनि खेमराज साहू, सउनि चन्द्रशेखर देवांगन,सुरेश नेताम, रामकृष्ण साहू,बोधन ध्रुव प्रआर. उत्तम साहू,जितेंद्र कृदत्त, आर. धर्मेन्द्र जांगड़े चा.आर लाइफ एंड एनसीसी कैडेट्स कु, नीलिमा, वंदना ध्रुव, शीर्षा शर्मा, साक्षी साहू, मिथलेश्वरी, जागृति, कीर्ति साहू, वैष्णवी शर्मा, मुस्कान, दिव्या एवं लगभग 50 वाहन चालक भाग ले रहे हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !