गोरेगांव स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा का शुभारंभ
उत्तम साहू
नगरी-संकुल केंद्र अमाली के आश्रित प्राथमिक/ माध्य0 शाला गोरेगांव में विगत दिनों 6 दिसंबर 2023 से अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24 का शुभारंभ हुआ है ।जो 12 दिसंबर 2023 तक सतत् चलेगा। आज दिनांक 8 /12/ 2023 को सिद्धेश्वर कुमार साहू संकुल समन्वयक अमाली द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। केंद्राध्यक्ष के0 पी0 साहू के निर्देशन में अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24 शांतिपूर्वक से ढंग से संचालित हो रहा है। शिक्षक चंद्रप्रभा साहू, राकेश कोसरिया, आरती साहू, छात्र अध्यापक शिवम कुमार ,वरुण ध्रुव, टाकेश कुमार, इंद्रजीत द्वारा पर्यवेक्षक कार्य किया जा रहा है। प्रधान पाठक कौशल प्रसाद साहू ने बताया कि माध्य शाला गोरेगांव के 34 व प्राथमिक के 50 छात्र परीक्षा में बैठे हैं। संस्कृत,हिंदी, विज्ञान के प्रश्न पत्र सरल पा कर बच्चों के चेहरे खिल गए। परीक्षा में नियमों का गंभीरता पूर्वक पालन किया जा रहा है।