प्राथमिक शाला कोरमुड़पारा में वीर बाल दिवस मनाया गया
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी सिहावा/ गुरु गोविंद सिंह जी के दो पुत्रों वीर जोरावर सिंह जी और वीर फतेहसिंह जी के शहीद दिवस 26 दिसंबर 2023 को प्राथमिक शाला कोरमुडपारा में बच्चों और पालकों की उपस्थिति में वीर बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, प्रधान पाठक श्री एस पी ग्वाले ने बच्चों को उन वीर सपूतों के जीवन चरित्र के बारे में बताया गया।
तत्पश्चात बच्चों को वीरता पूर्वक हर कठिनाइयों का सामना करने की समझाइश दी गई, बच्चों ने गत्ते से बने तलवार और त्रिशूल से लड़ाई का भी अभ्यास किया, बच्चों को श्री ग्वाले प्र पा ने शत्रु से अपना बचाव करते हुए वीरतापूर्वक लड़ने और विजय प्राप्त करने का तरीका भी बताया, बच्चों को छोटी छोटी बाधाओं से न घबराते हुए उन बाधाओं से लड़कर उन्हें दूर करने के गुर भी बताए गए इस अवसर पर गिरवरदास मानिकपुरी और पुनानंद साहू के अलावा पालकगण और शाला के बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, कार्यक्रम के अंत में श्री ग्वाले प्र पा ने बच्चों और पालकों को बिस्किट्स वितरण कर उनका मुंह भी मीठा कराया गया।