सहायक शिक्षक..समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी के पदाधिकारीयों की एक सूत्रीय मांग
20 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर पुरानी पेंशन दिया जाए
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी के पदाधिकारीयो के द्वारा सहायक शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी एक सूत्रीय मांग, पूर्व सेवा की गणना करते हुए प्रथम नियुक्ति तिथि से सहायक शिक्षकों की वेतन में संगति दूर कर,क्रमोन्नत वेतन प्रदान करते हुए,हमें 20 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर पुरानी पेंशन का दिया जाए! से अवगत कराते हुए नव निर्वाचित विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम विधायक विधानसभा क्षेत्र सिहावा,से सौजन्य मुलाकात कर संगठन की ओर से नव निर्वाचित होने एवं नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं गुलदस्ता भेंट कर प्रेषित किया।
इस अवसर पर सभी साथियों ने अपनी अपनी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा किया। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने का आग्रह किया।इस पर विधायक महोदया द्वारा हर संभव समस्याओं को दूर कराने हेतु आवश्यक सहयोग करने की बात कही। इस अवसर पर सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन नगरी के अध्यक्ष एस.बी.मिर्जा,सचिव गजानंद सोन,कोषाध्यक्ष चैंपेश्वर साहू,अंकेक्षक अनिल साहू ,संतोष बांधव,महिला पदाधिकारी गण उपाध्यक्ष चंद्र कुमारी नवरंगे, कुमारी साहू, योगेश्वरी ध्रुव,दिनेश ताम्रकर सकुल समंन्वयक,दिनेश कुमार निषाद, युरेश कुमार झारिया,आदि सहायक शिक्षक गण उपस्थित रहे।