सफ़लता की कहानी विकसित भारत संकल्प यात्रा मेरी कहानी मेरी जुबानी
" बिहान" से जुड़कर आत्मनिर्भर बनी हेमप्रभा..अन्य महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को कर रही जागरूक
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी 07 दिसंबर 2024/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के चारो विकासखंडो में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। धमतरी विकासखंड के ग्राम गागर में लगे संकल्प शिविर में शासन की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही अपनी कहानी अपनी जुबानी सुनाई। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से लाभान्वित 35 वर्षीय श्रीमती हेमप्रभा साहू बतातीं हैं कि वे वर्ष 2017 से बिहान के तहत् जय मां तुलसी स्व सहायता समूह से जुड़ीं हैं।
हेमप्रभा आगे बतातीं हैं कि समूह से जुड़ने से पहले वे घर और बाड़ी के कामकाज करतीं थीं, पर आय का कोई जरिया नहीं था। समूह से जुड़ने के बाद हेमप्रभा का चयन आरबीके हेतु किया गया। अब वे समूहों का रजिस्टर जांच करतीं हैं। इसके अलावा ग्रामीण महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता का संदेश देते हुए सेनेटरी पैड का वितरण करतीं हैं, जिससे वे घर खर्च में पति का सहयोग करने लगीं। अब हेमप्रभा का अतिरिक्त आय का साधन बढ़ा और उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हुए हेमप्रभा कहतीं हैं कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के माध्यम से आज वे अपने साथ साथ अन्य महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को जागरुक कर रहीं हैं।