जनपद अध्यक्ष ने दुगली सरपंच को भरवाई महतारी वंदन का फार्म

 गांव चलो अभियान के तहत जन चौपाल         

जनपद अध्यक्ष ने दुगली सरपंच को भरवाई महतारी वंदन का फार्म

           


उत्तम साहू 

नगरी- गांव चलो अभियान के तहत 136-दुगली बूथ में जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने बूथ पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की। बूथ के निवासियों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने निवेदन किया। उन्होंने उपस्थित सभी जनों से मोदी सरकार की योजनाओं - उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सहित सभी योजनाओं का लाभ लेने कहा। 

आज उन्होंने दुगली पहुँच कर मोदी गारंटी के तहत महतारी वंदन योजना के सभी विवाहित महिलाओं को फार्म भरने और समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहकर कार्यकर्ताओं की मदद की। इस दौरान ग्राम पंचायत दुगली की सरपंच रामकुंवर मंडावी को महतारी वंदन फार्म देते हुए जमा करने प्रेरित किया। उन्होंने तत्काल जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम की मौजूदगी में फार्म जमा किया। 

इस दौरान दुगली बूथ के आशाराम ओटी, वरूण ध्रुव, सीताराम नेताम, भोजराज सोनवानी, सरपंच रामकुंवर मंडावी, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष महेन्द्र नेताम, ईश्वरी नेताम, शुभम यदु, अजय ध्रुव, मंडावी, भरत पडोटी, बंटी नेताम, भावसिंग मरकाम, दशोदा वट्टी, रुक्मणी वट्टी, गायत्री वट्टी, कुन्दन नेताम, चंद्रिका नेताम एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !