रबी फसल के तैयारियों में जुटे किसानों को सर्वर डाउन के चलते नहीं मिल रहा है खाद..
उत्तम साहू
नगरी/ फरसियां- रबी फसल लगाने वाले किसानों को खाद के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है,किसान हो रहे परेशान
जानकारी के मुताबिक फरसियाँ लैंप्स से खाद लेने वाले किसान सर्वर नहीं होने के कारण दिन भर परेशान होते रहे, यहाँ बताना लाज़िमी होगा कि इसके पूर्व विगत 10-15 दिनों से खाद वितरण केंद्र फरसियाँ में खाद की आवक न होने के कारण किसान बिना खाद के किसानी कार्य नहीं कर पा रहे थे। जब केंद्र मे खाद आया तो सर्वर डाउन होने के कारण मशीन से काम नहीं हो रहा है क्योंकि मशीन में अंगूंठा लगाया जाना है, सर्वर डाउन होने का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है,एक जमाना था जब तकनीक कम थी उस जमाने में खाद बिक्री का लिखाई पेन से रजिस्टर में होता था। तब किसानों को आसानी से समय पर बिना समय बर्बाद किए ही खाद प्राप्त हो जाया करता था, लेकिन अब सुविधा के नाम पर ऑनलाइन काम होने लगे हैं, सर्वर नहीं होने के कारण सारा काम ठप्प सा हो जाता है, अतः किसान सर्वर के नाम से परेशान हो रहे हैं।