दुगली जंगल में महिला की अधजली लाश मिलने से... फैली सनसनी,जांच में जुटी पुलिस
Author -
dabang chhattisgarhia
February 08, 2024
दुगली जंगल में महिला की अधजली लाश मिलने से... फैली सनसनी,जांच में जुटी पुलिस
धमतरी/ नगरी- दुगली थाना क्षेत्र अंतर्गत भोभला बाहरा के जंगल मे एक महिला की अधजली लाश मिली है, सुचना पर दुगली पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मृत महिला की शिनाख्त में जुटी हुई है, फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जांच में जुटी दुगली पुलिस ने हत्या की आंशका जता रही है।