कुरूद अनुभाग के थाना कुरूद,भखारा,मगरलोड में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही

 कुरूद अनुभाग के थाना कुरूद,भखारा,मगरलोड में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही

06 प्रकरण में 07 आरोपियों से 157 पौवा देशी मशाला किमती 17600/-एवं 40 पौवा प्लेन शराब किमती 3200/- रूपये,18 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 3000/-रूपये,जुमला 23800/- रूपये,बिक्री रकम जुमला 1410/- रूपये किया गयाजप्त

दो आरोपियों से परिवहन में प्रयुक्त दो वाहन हीरो एच एफ डिलक्स एवं टीव्हीएस जुपिटर वाहन जप्त कर,07 आरोपियो के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

धमतरी/ पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय (भा.पु.से.)द्वारा असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों,अवैध शराब,जुआ,सट्टा के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं।जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद श्री के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में टीम बनाकर थाना कुरूद, थाना भखारा,थाना मगरलोड पुलिस द्वारा अभियान चलाकर शराब रेड की कार्यवाही कि गई। 

*थाना कुरूद*

 अपराध कमांक 88/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट नाम *आरोपी* - चन्द्रिका निर्मलकर पिता स्व रामजी निर्मलकर उम्र 50 वर्ष साकिन मरौद थाना कुरूद जप्त मशरूका - 33 पौवा देशी मसाला शराब कीमती 3630/- रु बिकी रकम 110/- रू जुमला कीमती 3740/-रुपये

*थाना कुरूद*

 अपराध कमांक 89/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट नाम *आरोपी* - कमलेश सोनकर पिता नोहर सोनकर उम्र 25 वर्ष साकिन नारी थाना कुरूद जप्त मशरूका - 35 पौवा देशी मसाला कीमती 3850/- रू एवं बिकी रकम 600/- रू जुमला कीमती 4450/- रुपये

*थाना कुरूद*

अपराध कमांक 90/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट नाम *आरोपी* - तुकेश्वर चन्द्राकर पिता महेन्द्र चन्द्राकर उम्र 25 वर्ष साकिन उमरदा थाना कुरूद जप्त मशरूका - 40 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 3200/- रूपये

*थाना कुरूद*

अपराध कमांक 91/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट नाम *आरोपी* - निक्कू उर्फ बंटी चन्द्राकर पिता उमेश चन्द्राकर उम्र 23 वर्ष साकिन कुरूद थाना कुरूद जप्त मशरूका - 56 पौवा देशी मसाला शराब 6160/- रूपये

*थाना भखारा*

अपराध कमांक 29/24 धारा 34 (2) 59 क आबकारी एक्ट नाम *आरोपी* -  

*1*. देवसिंग उर्फ विक्की पिता इंदर लाल पारधी उम्र 18 वर्ष 01 माह 11 दिन साकिन सांकरा थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग 

*2*. मुकेश पारधी पिता उमेन्द्र सिंह पारधी उम्र 20 वर्ष साकिन अटारी थाना पाटन जिला दुर्ग जप्त मशरूका - 33 पौवा देशी मसाला शराब, 01 नग मो०सायकल क्र. सीजी 07 बीक्यू 9701

*थाना मगरलोड*

अपराध कमांक 57/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट नाम *आरोपी* - थानसिंग कमार पिता अधन सिंह । उम्र 32 वर्ष साकिन पांहदा थाना मगरलोड जप्त मशरूका - 18 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 3000/- रू एवं बिकी रकम 700/- जुमला कीमती 3700/- रूपये जप्त किया गया।

उक्त 06 प्रकरण में 07 आरोपियों से 157पौवा देशी मशाला किमती 17600/-एवं 40 पौवा प्लेन शराब किमती 3200/- रूपये,18 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 3000/-रूपये,जुमला 23800/- रूपये,बिक्री रकम जुमला 1410/- रूपये एवं प्रयुक्त दो वाहन हीरो एच एफ डिलक्स एवं टीव्हीएस जुपिटर वाहन जप्त कर 07आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरुद निरी.अरूण साहू, थाना प्रभारी भखारा निरी.लेखराम ठाकुर,थाना प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत सहित थाना कुरूद, थाना भखारा एवं थाना मगरलोड के पुलिस स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !